Saturday, February 9, 2019

मतदाता जागरूकता

अगर चाहिए तुम्हें देश में,
शासन सत्ता चले रेस में,
कुछ ऐसा तुम काम करो,
मतदाता मतदान करो।

अपना अधिकार जान लो तुम,
प्रतिनिधि अपना एक चुन लो तुम,
अपने मत की पहचान करो,
मतदाता मतदान करो।

एक नागरिक , एक वोट है,
जनतन्त्र में स्वतंत्र सोच है,
जिसको चाहो तुम दान करो,
मतदाता मतदान करो।

जीने की वो राह दिखाता,
हर साधन उपलब्ध कराता,
उस देश का तुम भुगतान करो
मतदाता मतदान करो।

चाचा-चाची, दादा-दादी सब पोलिंग बूथ पे जाओ तुम,
EVM मशीन की, जी चाहे बटन दबाओ तुम,
जिस दिन वोट पड़ें बूथ पे, बस इतना तुम काम करो,
मतदाता मतदान करो।

घूँघट में छिपीं महिलाओं सुन लो,
तुम भी अपने अधिकार समझ लो,
18 बरस की होते ही तुम देश की मतदाता हो,
अब मतदाता बन मतदान करो।

                -अनुराधा यादव

No comments:

Post a Comment