Tuesday, February 26, 2019

शौर्य वीर जवानों का

निशा शांत और देख रही,
जाग रहे भारत के प्रहरी,
तीसरा पहर बीतने को था,
सब ओर शान्ति का मंजर था,
भारत के बेटे देशभक्त,
न्योछावर जिनका हर बूँद रक्त,
घुस गए पाक की सीमा में,
जब तक तो पाक संभल पाता,
सकुशल लौटे निज सीमा में,
बदला है लिया शहादत का,
फल मिला देश को इबादत का,
नभ सेना के वीर जवानों ने,
अपना ये शौर्य दिखाया है
आतंकवाद का 12 वें दिन,
त्रियोदशी संस्कार कराया है,
बारूद परोसा भोजन में,
और धुँआ उन्हें तो पिलाया है,
केवल नभ सेना के वीरों ने,
ओ पाक! तुझे नेस्तनाबूद किया,
गर जल थल नभ की शक्ति मिल जाये,
समझना तुझे बरबाद किया,
आतंकवाद के आकाओं,
देख ली शक्ति की झाँकी है,
अभी भारत के वीरों में,
जल थल का पराक्रम वांकी है।

                     - अनुराधा यादव

No comments:

Post a Comment