Thursday, April 11, 2019

घटा का घट

श्याम वर्ण पहना लिवास,

लगता जैसे मेहमान खास,

आवाज भयंकर लिये हुए,

तीव्र गर्जना करता है,

जब क्रोध में निकले चिंगारी,

मानो विद्युत का झटका है,

घट अति विशाल है किए हुए,

जो सहस्त्र घटों से भरे हुए,

घन का घट जब नयनों देखा,

जिसका कोई न है लेखा,

घट जीवों का बैठा जाता,

किसने तो है इसको भेजा।

                      - अनुराधा यादव

No comments:

Post a Comment